Amidst the growing cases of Kovid-19 in India, the central government will now further improve medical infrastructure in collaboration with state governments. In the next two months, when the monsoon is in full swing, the focus will be on cities where the infection is high or there are hundreds of hotspots. This decision was taken during the review meeting of Prime Minister Narendra Modi on Saturday. The discussion in this meeting was that the treatment and management of Kovid patients would have to be further improved to prevent the growth of cases. Review meeting took place.
भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच, केंद्र सरकार अब राज्य सरकारों के साथ मिलकर मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर को और सुधारेगी। अगले दो महीनों में, जब मॉनसून पूरे शबाब पर होगा, तब उन शहरों पर फोकस रहेगा जहां इन्फेक्शन बहुत ज्यादा है या सैकड़ों हॉटस्पॉट्स हैं। ये फैसला शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की समीक्षा बैठक के दौरान हुआ। इस मीटिंग में चर्चा इसी बात पर हुई कि केसेज बढ़ने से रोकने के लिए कोविड मरीजों के इलाज और मैनजमेंट को और बेहतर करना होगा।बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस की रोकथाम और उसके बचाव को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री आवास पर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुई .
#PMModi #Coronavirus